विश्व बाल मजदूर दिवस पर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी: नालसा एवं झालसा रांची के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार के मार्गदर्शन में श्रम अधीक्षक कार्यालय सभागार भवन में विश्व बाल मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन की थीम है“ *चलो अपनी प्रतिबद्धताओं पर काम करें: बाल श्रम को खत्म करें”। इस दिन बाल श्रम को खत्म करने और बच्चों को शोषण से बचाने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया जाता है। सभागार में उपस्थित लोगों से यह अपील की हैं कि जहां भी छोटे बच्चों को बाल मजदूरी कराया जाता है उस पर रोक लगाएं। कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे उन सब से यह आग्रह किये कि अपने-अपने क्षेत्र में इस विषय पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और अपने क्षेत्र अपने गांव और अपने देश को बाल मजदूरी से मुक्त कराएं।
इस कार्यक्रम में डीसीपीयू, जे0जे0बी0 सदस्य, सीनी के सदस्य, डीएलएसए पैनल अधिवक्ता, डीएलएसए पी0 एल0वी0 अंजू, चंदन, देवगी, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर के द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *