लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप और बचाव पर किसानों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जायेगा
कांके: बीएयू की वेटनरी कॉलेज एनएसएस यूनिट ने दुधारू पशुओं में लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप और बचाव पर किसानों के बीच जागरुकता अभियान चलाएगा। रांची प्रवास के दौरान एनएसएस (पटना) के रीजनल डायरेक्टर पियूष परांजपे ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की सहमति प्रदान कर दी है।
बीएयू एनएसएस यूनिट के अनुरोध पर यह सहमति दी गयी है। वार्ता के दौरान एनएसएस पदाधिकारियों में डॉ बीके झा, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ आरपी मांझी और डॉ उत्तम कुमार मौजूद थे।
एनएसएस के यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने बताया कि कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह के मार्गदर्शन में विवि में एनएसएस कार्यक्रम के स्वरूप को व्यापक बनाया जा रहा है। समसामयिक विषयों पर आधारित एनएसएस कार्यक्रम से छात्रों में अपने क्षेत्र के प्रति कर्तव्य बोध बढ़ेगा। किसानों से सीधी वार्ता के अवसर का लाभ होगा।वेटनरी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि देश एवं प्रदेश में दुधारू पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे पशुपालक और किसानों को जागरूक करने की नितांत जरूरत है।डॉ प्रवीण ने बताया कि इस अभियान के तहत कॉलेज के छात्रों को दुधारू पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप एवं बचाव विषय पर पोस्टर बनाकर 13 अक्टूबर तक एनएसएस यूनिट को जमा करने को कहा गया है। सर्वश्रेष्ट तीन पोस्टर के प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा।
लंपी वायरस आधारित पोस्टर को आसपास के हाट और बाजारों में प्रदर्शित किया जायेगा। मौके पर एनएसएस कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी एवं छात्र किसानों को लंपी वायरस पर जागरूक करेंगे।