फुटबॉल के क्षेत्र में झारखंड को एक नई पहचान दिलाने में एसोसिएशन कृतसंकल्पित :मिथिलेश ठाकुर
रांची:झारखंड सरकार के मंत्री सह झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड खेल और खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है।यहां पर खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वे मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में फुटबॉल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है। हम अपनी पूरी टीम के साथ निरंतर प्रतिभाओं को निखारने में लगे हुए हैं। खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने में निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे और इसका सार्थक परिणाम भी सामने आएगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के क्षेत्र में झारखंड को एक नई पहचान हम दिलाएंगे। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन पूरी तरह से मुख्यमंत्री के साथ हैं ।
मंत्री ने कहा कि पहले के लोगों ने झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन को विवादों के घेरे में खड़ा कर दिया गया था। जिसको खेल और खिलाड़ियों की भावनाओं से किसी तरह का लेना देना नहीं था। ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन ने नई कमेटी गठन का निर्देश दिया है। सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद धनबाद में एजीएम का आयोजन किया गया। उसमे विधिवत अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की मुहर भी लग गई है। अब सभी तरह के विवादों पर पूरी तरह से उसका पटाक्षेप हो गया है । मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस राज्य के खिलाड़ियों को प्रत्येक खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में संकल्पित हैं। हमें पूरी उम्मीद है की नई टीम बेहतर काम करेगी और झारखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगी।
वहीं भाजपा पर हमला करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि इस राज्य को भाजपा ने बर्बाद कर दिया। हमने दो सालों के अंदर पेयजल की समस्या को दूर किया है।जबकि पूर्व की सरकार ने लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध करवाने में नाकाम रही।

