विधानसभा मानसून सत्र: बीजेपी विधायकों ने किया जोरदार तरीके से प्रदर्शन
रांची. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को चौथा दिन है। सदन के अंदर बाहर एक बार फिर विपक्षी विधायकों का जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस क्रम में राज्य सरकार के नौकरी के वादे को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन है। बैनर पोस्टर पर नियुक्ति को परमानेंट करने का मुद्दा भी है। इसके साथ ही मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, पारा शिक्षक के परमानेंट करने के वादे को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
वहीं सहायक पुलिस, कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के परमानेंट करने के वादे को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। पोषण सखी होमगार्ड जवान के परमानेंट करने के वादे को लेकर भी भाजपा सदस्य अपनी मांग उठा रहे हैं। बता दें कि स्पीकर के बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर दिए गये बयान से विपक्ष नाराज है और झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार है।
स्पीकर रवींद्र महतो से नाराज दिख रहा विपक्ष कल भी अपना विरोध बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर जता रहा है। दरअसल, स्पीकर ने बांग्लादेशी घुसपैठ को ही मानने से इनकार कर दिया है. वहीं, रोजगार का मुद्दा कल की सदन में हावी रह सकता है।

