एएसआइ ले रहा था 10 हजार रुपए घूस, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
जहानाबादः जहानाबाद में विजिलेंस की टीम ने एएसआइ को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। गुरुवार को जहानाबाद के घोसी थाना में पदस्थापित एएसआइ उपेंद्र मेहता एक चाय क दुकान पर घूस ले रहा था। उसी दौरान विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया। इस मामले में महमदपुर गांव के मणि भूषण कुमार के खिलाफ उनके गांव के पड़ोसी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसी केस में कोर्ट डायरी की मांग की गई थी। डायरी भेजने के लिए एवज में एसआई द्वारा 10 हजार की मांग की गई। इसकी सूचना विजिलेंस डिपार्टमेंट को दी गई। । जिस पर विजिलेंस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।

