पुल गिरने की नैतिक जिम्मेदारी लेकर चाचा-भतीजा इस्तीफा दें : अश्विनी चौबे

पटना : भागलपुर में सुल्तानगंज को अगुवानी घाट से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा पुल का एक बड़ा हिस्सा गंगा नदी में गिर गया। इस पुल के गिरने के बाद राज्य की सियासत भी गर्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुल गिरने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चाचा-भतीजा (नीतीश-तेजस्वी) को इस्तीफा दे देना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि यह निर्माणाधीन पुल 2 बार गिर चुका है। नीतीश और तेजस्वी में नैतिकता बची हुई है, तो वे तुरंत इस्तीफा दें। उन्होंने ट्वीट कर कहा-बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक और नमूना देख लीजिए, अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल एक बार फिर गिर गया है। पुल का गिरना भ्रष्टाचार की कहानी चीख-चीख कर बयां कर रही हैं। इस घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए चाचा-भतीजा को इस्तीफा देकर देश के सामने एक मिसाल पेश करनी चाहिए।
पुल निर्माण में तेजी के लिए की थी यह पहल
केंद्रीय मंत्री चौबे के विशेष प्रयास से राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने कुछ महीने पहले ही पुल के कार्य को तेजी से बढ़ाने के लिए जलीय जंतुओं के संरक्षण के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जो रोक लगाई थी उसे हटा दिया था। जहां पर यह पुल गिरा है, वहां डॉल्फिन बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *