अशोक गहलोत हो सकते हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष !
दिल्ली : कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर कवायद तेज हो गई है. 21 सितम्बर तक पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए अंतिम तिथि है.इस बीच सोनिया गांधी के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात को राजनीति गलियारे में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. यह भी खबर आ रही है कि सोनिया गांधी ने मुलाकात के दौरान गहलोत से कांग्रेस का नेतृत्व करने का आग्रह किया है। सोनिया गांधी के करीबियों ने साफ कर दिया है कि वो स्वास्थ्य और उम्र संबंधि चिंताओं की वजह से दोबारा से बागडोर संभालने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में पार्टी अब एक गैर-गांधी अध्यक्ष के नाम पर विचार कर रही है।
वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा कि गहलोत इस विचार को लेकर थोड़ा असहज हैं। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी “सर्वसम्मत” विकल्प हैं। मैं बार-बार ये कहता रहा हूं कि कांग्रेस तभी पुनर्जीवित होगी जब राहुल गांधी पार्टी की बागडोर संभालेंगे। उनके बिना लोग निराश होंगे और लोग घर बैठे रहेंगे तो पार्टी कमजोर होगी। ऐसे में राहुल गांधी को सभी द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का सम्मान करते हुए पदभार संभालना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम दबाव बनाना जारी रखेंगे और उन्हें पार्टी प्रमुख का पद संभालने के लिए मनाएंगे।

