तिथि भोजन कार्यक्रम में बच्चों के थाली में पौष्टिक भोजन दें: अरुण कुमार साबू
खूंटी: सरकार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम तिथि भोजन के तहत रविवार को मुरहू के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू उपस्थित हुए। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य ब्लॉक से कल्याण पदाधिकारी के रूप में सुभाष साहू के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य और स्कूल के छात्रावास के बच्चों के साथ भोजन किया।
तिथि भोजन के अंतर्गत उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा स्कूल के सभी शिक्षकों की उपस्थिति आज होनी थी। परंतु सिर्फ प्रधानाचार्य उपस्थित थे। यह बहुत गलत है। सरकार के द्वारा पूर्व निर्धारित पत्र के आलोक में संबंधित स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति जरूरी था। इसके साथ ही उप प्रमुख ने भोजन के संबंध में कहा कि संयोजिका द्वारा भोजन बनाने के लिए समुचित मात्रा में सामग्री प्रयोग की गई। संयोजिका अपने ड्रेस में नहीं दिखी। इसके साथ ही
थाली में पुरी, सब्जी के नाम पर आलू चना, चावल, दाल मसूर का और सलाद ,पापड़ , आज खिलाया गया ।
गुणवत्ता अच्छी थी परंतु आज की थाली में हरी सब्जी को शामिल नहीं किया गया था। उप प्रमुख ने स्कूल में पेयजल के लिए लगे हैंडपंपों से निकलने वाले पानी सही नहीं पाया। उन्होंने कहा कि पानी की जांच जल संसाधन विभाग से कराया जायेगा। यदि पेयजल की गुणवत्ता अच्छी नहीं पाई तो पेयजल के लिए ठोस व्यवस्था किया जायेगा।