महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह नहीं मिल रहा: अर्जुन मुंडा

कोल्हान प्रमंडल के पोटका में हुए भाजपा की परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जनसभा को संबोधित किया. पोटका विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कहते हैं कि राज्य में आदिवासी की सरकार है, वो हमेशा आदिवासी समाज रटते रहते हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि सबसे ज्यादा आदिवासी समाज को ठगने का प्रयास हेमंत जी की सरकार ही कर रही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि क्या चंपई दा आदिवासी नहीं थे? क्या वह आसमान से टपक के आये थे? आखिर, क्यों उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनी गयी? यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं के लिए “हत्यारी” साबित हुई है। 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाकर सरकार ने केवल धोखा दिया। उन्होंने कहा, “600 युवाओं की भर्ती के नाम पर 5 लाख युवाओं को दौड़ाया गया, जिससे 17 युवाओं की मौत हो गई। अर्जुन मुंडा ने यह भी कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों के लिए भी कुछ नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार ने आंदोलनकारियों के लिए पेंशन योजना लागू की थी।

झारखंड में घुसपैठियों को हटाने की ताकत सिर्फ पीएम मोदी में है: चंपाई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में घुसपैठिए प्रवेश कर चुके हैं, और इन्हें हटाने की ताकत सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब परिवर्तन चाहती है, और आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी।

रोजगार का वादा भूल गई सरकार: सांसद विद्युत वरण महतो
सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में न तो कोई उद्योग स्थापित किया और न ही कोई खनन उद्योग शुरू किया। उन्होंने कहा, “पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार अब घूसखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त है। अब समय आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *