मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अनुशंसा प्राप्त पात्र 125 लाभुकों का किया गया अनुमोदन

खूँटी: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (BC) सहित अन्य समुदायों के अनुशंसा प्राप्त 125 पात्र लाभुकों का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी लाभुकों को टीबी, कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु सरकार की ओर से 25 हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह सहायता राशि लाभुकों को स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक बोझ से राहत दिलाने तथा समय पर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद मरीजों को राहत पहुँचाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से प्राप्त हो सकेगी।
बैठक में खूँटी लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री पंड्या मुण्डा, खूँटी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रतिनिधि श्री डिक्सन पूर्ति, तोरपा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रतिनिधि श्री राहुल कुमार केसरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक (आईटीडीए), जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *