उपयुक्त ने की आपदा प्राधिकार समिति की बैठक
जामताड़ा : उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला आपदा प्राधिकार समिति की प्राधिकार समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कोविड के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए प्राप्त कुल आवेदन का अवलोकन किया। अपर समाहर्ता ने उपायुक्त को बताया गया कि जिले में कोविड से मृत व्यक्तियों के आश्रितों के द्वारा कुल 89 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे से 84 आवेदन राजस्व कार्यालय को प्राप्त हुआ है जबकि शेष 05 आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय में प्रक्रियाधीन है। अपर समाहर्ता कार्यालय से कुल 52 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित कर दी गई है। वहीं 04 आवेदन से संबंधित मामला दूसरे जिला/राज्य से संबंधित होने के कारण उसके सत्यापन हेतु पत्राचार किया गया है। वहीं 14 आवेदनों के सत्यापन हेतु संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है।
वहीं आज के बैठक में उपायुक्त द्वारा कुल 08 आवेदन को अवलोकन के उपरांत नियमानुसार स्वीकृति दी गई। जबकि अंचल स्तर पर लंबित 6 आवेदन को दो दिनों के अंदर निपटारा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा बैठक में संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द समन्वय स्थापित कर कोविड 19 से मृत व्यक्तियो के आश्रितों को सरकार द्वारा दी जा रही लाभ से यथाशीघ्र आच्छादित करने साथ ही शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी, प्रधान सहायक रीमा सिन्हा, लिपिक पिंटू कुमार माझी, जयंत दे सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.