नाबालिग लड़के के लापता होने को लेकर थाना रजरप्पा में दिया गया आवेदन
रजरप्पा :रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमी प्रखंड के ईचातु पंचायत से एक 17 वर्षीय नाबालिग (आकाश कुमार) के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर नाबालिग की पिता तिजन थनदार ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के खोजबीन की गुहार लगाएं है। आवेदन में नाबालिग की पिता ने बताया है कि गत 16 मार्च की रात 7:30 बजे उसके पुत्र बिना बताएं घर से निकले थे, जो देर रात तक घर वापस नहीं आया। उसके घर नही लौटने पर घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की और नाते रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया पर उसका पता नही चला। साथ ही उनका दिमागी हालात ठीक नही है। जहां राँची में ईलाज चल रहा है। जीतन थनदार ने अपने पुत्र आकाश कुमार की खोजबीन की गुहार लगाएं हैं।

