एपीपी एग्रीगेट के प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने राज्यसभा सांसद महुआ माजी और दीपक प्रकाश से की मुलाकात,दीपावली की दी बधाई
रांची : एपीपी एग्रीगेट के प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने रविवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी और दीपक प्रकाश के आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात कर दीपावली की बधाई दी है। इस दौरान दोनों सांसदों से कई मुद्दे पर बातचीत हुई।

मुलाकात करने के बाद प्रभाकर कुमार ने कहा कि सांसद महुआ माजी गरीब आदिवासी महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती हैं। उन महिलाओं को मशरूम उत्पादन से जोड़ना चाहती हैं। वहीं सांसद दीपक प्रकाश ने मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने और इससे अधिक से अधिक गरीब आदिवासी महिलाओं को जोड़ने की बातें कही।

कहा कि इससे उन महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी और आत्मनिर्भर होगी। मौके पर एपीपी एग्रीगेट के अनमोल कुमार भी साथ थे।

