अनुकृति मेहता एम बी बी एस परीक्षा में सर्जरी में अव्वल

राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज का एमबीबीएस का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। बूटी मोड़, रांची निवासी अनुकृति मेहता ने सर्जरी विषय में अव्वल और वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है।

अनुकृति ने प्रारंभिक शिक्षा रैलीगढ़ा से जबकि उच्च विद्यालय की शिक्षा मनन विद्या स्कूल से पूर्ण किया था।अपनी सफलता के लिए अनुकृति ने अपने परिवार के सदस्य शिक्षकों और दोस्तों का आभार व्यक्त किया। उसने बताया कि कोविड के कठिन काल में शिक्षकों, पिता कार्तिक महतो, माता सुशीला देवी, भाई विशाल मेहता सहित दोस्तों और सहपाठियों का सहयोग और प्रोत्साहन यह मंजिल हासिल करने में मददगार रहा।

पिता कार्तिक महतो ने बताया कि मूल गांव हरली हजारीबाग में शिक्षा, विशेषकर लड़कियों के लिए शिक्षा का बहुत उत्साहवर्धक माहौल नहीं था। प्रसन्नता है कि अपने मेहनत के बल पर अनुकृति गांव की पहली डॉक्टर बनी है। माता सुशीला देवी ने कहा कि गर्व इस बात की भी है कि अनुकृति की सफलता अन्य लड़कियों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।

विशेष सफलता के लिए अनुकृति को मौसा डॉ राजीव रंजन, मौसी डॉ प्रभा रंजन, विशाल मेहता, अभिषेक कुमार, सृष्टिमल्होत्रा, ईश्वरी प्रसाद, दुलारी देवी आदि ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *