खदान लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक और मौका, अब 28 जून को होगी सुनवाई
रांचीः चुनाव आयोग ने पत्थर खदान लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन को एक और मौका दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 28 जून को होगी। बताते चलें कि सीएम ने अपने वकील की बीमारी का हवाला देते हुए समय देने का आग्रह किया था। इससे पहले भी 31 मई को सीएम ने समय देने का आग्रह चुनाव आयोग से किया था। इसके बाद 14 जून को इस मसले पर सुनवाई होनी थी। लेकिन अब आयोग ने एक बार फिर अंतिम मौका दिया है। जबकि सीएम के भाई बसंत सोरेन को खनन पट्टा में 15 जून को हाजिर होने को कहा गया है। बताते चलें कि पूर्व सीएम रघुवर दास ने रांची के अनगड़ा में अपने नाम पर पत्थर खदान लीज लेने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल रमेश बैस से शिकायत की है। रघुवर ने इसे ऑफिस ऑफ प्राफिट का मामला बताते हुए मुख्यमंत्री के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। राज्यपाल रमेश बैस ने तब इस मामले का संज्ञान लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग से उनका मंतव्य मांगा। इसके बाद चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भाजपा द्वारा दिए गए दस्तावेज को सत्यापित करने को कहा था।

