जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट शासी परिषद की वार्षिक बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा
रांची: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीएमएफटी शासी परिषद वार्षिक बैठक हुई। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में खिजरी विधायक राजेश कच्छप,विधायक, खिजरी विधानसभा क्षेत्र, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की सहित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत डीएमएफटी फंड में प्रखंडवार प्राप्त रॉयल्टी, वित्तीय वर्ष 2016-17 से दिसंबर 2023 तक डीएमएफटी मद मंे प्राप्त राशि एवं व्यय, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से आच्छादित ग्राम/पंचायत की सूची की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी। समिति के सदस्यों को बताया गया कि वर्ष 2016-17 से दिसंबर 2023 तक उच्च प्राथमिकता क्षेत्र में लगभग 66 प्रतिशत तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 34 प्रतिशत की योजना स्वीकृत एवं क्रियान्वित की जा रही है।
उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को बताया गया कि दिनांक 01.04.2023 से 31.12.2023 तक रांची जिला अन्तर्गत डीएमएफटी मद में प्रखंडवार प्राप्त रॉयल्टी की राशि 25.89 करोड़ है, जिसके लिए योजनाओं का चयन किया जाना है।
समिति द्वारा जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं के चयन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के चयन हेतुु ग्राम सभा कराकर प्रस्ताव प्राप्त करते हुए एक सप्ताह में समिति के समक्ष प्रस्तुत करने पर सहमति बनी ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा सके।

