नाराज वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
बैरिया गणादेश:प्रखंड के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू किया गया
वार्ड सदस्यों का कहना था कि प्रशिक्षण के दौरान हम सभी को सुविधा नहीं दिया जा रहा है एवं कोई भी वार्ड सदस्य प्रशिक्षण के दौरान कोई सवाल पूछता है तो उसका कुछ जवाब नहीं दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान सिर्फ समय पास किया जा रहा है।सभी वार्ड सदस्यों की समय की बर्बादी हो रही है। इस प्रशिक्षण में पंचायत के कार्य संबंधी या किसी भी योजना या जनप्रतिनिधियों के अधिकार के विषय में जानकारी नहीं दिया जा रहा है। शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है। शौचालय साफ सफाई नहीं है तो हम लोग प्रशिक्षण कैसे करेंगे।यह सिर्फ एक खानापूर्ति किया जा रहा है। प्रखंड प्रमुख पप्पू राम ने वार्ड सदस्यों के समस्या से अवगत हुए एवं दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने वार्ड सदस्यों को आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान वार्ड सदस्य उज्जवल कुमार शंभू राम, बैजनाथ राम, जंगलाल बैठा, संतोष कुमार मनोज कुमार सोनू लाल यादव ददन यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जय किशोर प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण नियम संगत कराया जा रहा है। राजनीति के तहत इस तरह के कार्य हो रहे हैं।

