बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अमिता भूषण का सामान कक्ष से फेंका गया
पटना : 9 वर्षों से बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही अमिता भूषण के इस्तीफे के बाद प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम से उनके चैंबर के हर सामान को निकाल कर बाहर फेंक दिया गया और चैंबर को खाली करा लिया गया। इस दौरान उनकी पार्टी नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कई दुर्लभ तस्वीरें तथा उनके समय की जितनी भी फाइलें थी उसे भी चैंबर से बाहर फेंक दिया गया। उनके चैंबर को इस तरह खाली कराने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया गया।
इस संबंध में अमिता भूषण ने बताया कि वह अभी एक सप्ताह से सदाकत आश्रम नहीं गई हैं। वह इस समय भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने की तैयारी में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि सारे सामान पार्टी की संपत्ति है, जिसे नए प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष को सौंपा जाना है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि चैंबर को खाली कराने से पहले उनसे पूछा तक नहीं गया। चैंबर में रखी फाइलों को तो नए अध्यक्ष को चार्ज सौंपने के समय दिया जाना था।