ककरचोली गांव जाने वाली सड़क की समस्या विधानसभा में उठाऊंगा :अमित कुमार
जयनगर: प्रखंड के ककरचोली गांव में रेलवे के घेराबंदी होने से रास्ता बंद हो गया है और यहां के लोगो को थाना, ब्लॉक, स्कूल आदि स्थानों पर जाने के लिए एकतो नदी पास कर के जाना पड़ता है। इसमें स्थानीय ग्रामीणों के जमीन होने के कारण ये रास्ता बन नहीं पा रहा था। जिसके बाद रास्ते की समस्याओं को लेकर रविवार को विधायक अमित कुमार गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिले। इस दौरान विधायक ने रैयतों से आग्रह कर के सभी के सहमती से रास्ता बनाने की आम सहमति बनाई।
विधायक अमित कुमार यादव ने बहुत जल्द इस एकतो नदी में पुल का निर्माण और सड़क का निर्माण करने का आश्वासन दिया। साथ ही ककरचोली गांव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ककरचोली पंचायत भवन से महुआटांड तक आरईओ रोड का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगो को आवागमन में सुविधा हो। चाहे लोगो को प्रखंड मुख्यालय जाना हो, चाहे तिलैया जाना हो दोनों तरफ से रास्ता बनाने का निर्णय लिया गया। विधायक ने रास्ता बनाने के लिए लोगों से सहयोग करने को अपील करते हुए कहा कि ककरचोली गांव के ग्रामीणों के लिए जो रास्ता व सड़क को समस्या है उसे विधानसभा सत्र में उठाकर शीघ्र निदान करने का प्रयास करूंगा।
मौके पर रंजीत राणा, विजय राणा, संजय यादव, विजय यादव, उप मुखिया हासिम खान, कासिम खान, उमेश यादव, हरिश्चंद्र राणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।