बोचहा उपचुनाव जीत दर्ज करने वाले अमर पासवान जमशेदपुर सिदगोड़ा के एसडीएसएम स्कूल में की थी पढ़ाई
रांचीः बिहार के बोचहां उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले राजद विधायक का जमशेदपुर से नाता रहा है। पासवान ने जमशेदपुर सिदगोड़ा के एसडीएसएम स्कूल में पढ़ाई की थी । खास बात यह है कि उनका ससुराल भी जमशेदपुर में ही है। वे मानगो के संकोसाई में अपने जीजा रामाकांत पासवान के साथ रहते थे। जमशेदपुर से प्लस टू करने के बाद अमर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बेंगलुरू चले गए। जमशेदपुर से बिहार में विधायक बनने वालों में अमरेंद्र प्रताप सिंह, जावेद इकबाल , शशि यादव , शुभानंद मुकेश , राण रणधीर भी शामिल हैं।

