2024 लोकसभा के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आने की जरूरत: मेहता
रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ट नेता सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कहा केंद्र कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कराना और 2 साल की सजा दिलाना, केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। देश में कार्यपालिका विधायिका ,न्यायपालिका और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ भी मोदी सरकार में प्रभावित हो रही है । सरकार के खिलाफ खड़े होने वाले, उनके खिलाफ बोलने वाले ,लिखने वाले सब उनके विरोधी खेमे में खड़े हैं। सब की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई, ईडी ,न्यायालय सभी को अपने व्यक्तिगत एजेंसी के रूप में इस्तेमाल कर रही है। देश में आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है। पूर्व में तानाशाह सरकार ने इंदिरा गांधी को भी जेल में डाला था, परिणाम उन्हें सत्ता गवाना पड़ा और इंदिरा गांधी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आई, आज देश के अंदर एक एक कर के तमाम विपक्षी पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर निचले तबके के लोगों को भी केंद्र की सरकार परेशान कर रही है। उन्हें हर हथकंडे को अपनाकर लोकसभा विधानसभा की सदस्यता समाप्त करा रही है । उन्हें जेल भेजने के लिए हर साजिश को कामयाब बनाने के लिए लगी हुई है । आने वाले दिन 2024 लोकसभा के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आने की जरूरत है। नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में पूरे देश में विपक्षी चट्टानी एकता के साथ सड़कों पर उतरना चाहिए। केंद्र सरकार के विरोध में बड़े लड़ाई की शंखनाद करनी चाहिए । 2024 की लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की सरकार विपक्षी खेमे को तोड़ने के लिए हर हथकंडे अपनाएगी । नेताओं ने कहा केंद्र की मोदी सरकार के हाथ में देश की सुरक्षा ,लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे ,वरिष्ठ साथी राजेंद्र यादव, जिला सचिव अजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

