अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का पुतला फूंकेगा
रांची: रिम्स के डायरेक्टर डॉ.राजकुमार को हटाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने भी स्वास्थ्य मंत्री के इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। साथ ही 20अप्रैल को पुतला दहन करने का फैसला लिया है। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की उन्होंने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रिम्स डायरेक्टर डॉ. राजकुमार को पूर्व सूचना के पद से हटाया गया है यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम होगी। स्वास्थ्य मंत्री रिम्स के डायरेक्टर से गलत काम करवाना चाहते तय,अपने चहेते लोगों को टेंडर दिलवाना चाहते थे,गलत दस्तावेजों पर साइन करवाना चाहते थे। यह सब डॉ.राजकुमार को पसंद नहीं था, इस कारण उनको डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री के इस फैसले के खिलाफ पूरा पिछड़ा समाज आक्रोशित है। हमलोग 20 अप्रैल को राजधानी रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस एवं पुतला कार्यक्रम करने जा रहा हैं।

