रांची विश्वविद्यालय के सभी जर्जर भवनों का हो पुनरुत्थान या नए भवनों का हो निर्माण : आजसू
रांची:अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को राजभवन सचिवालय एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिवालय में मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से अभिषेक शुक्ला ने कहां के मोरहाबादी रांची स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में छज्जा गिर जाने से एक छात्र मंतोष बेतिया के मृत्यु हो गई, एवं अभी भी रांची विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग एवं आर्ट्स ब्लॉक के साथ साथ जितने भी भवन है उन सभी भवनों की स्थिति दयनीय अवस्था में है, जिससे आए दिन वहां किसी न किसी प्रकार की बड़े हादसे की स्थिति बनी हुई रहती है छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं नॉन टीचिंग स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर वहां पढ़ने पढ़ाने काम करने जाते हैं। भविष्य में फिर से ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो इसे लेकर जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अभिलंब कार्रवाई कर सभी भवनों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्र छात्राओं, शिक्षक एवं नॉन टीचिंग स्टाफ को जान का जोखिम ना हो।
उन्होंने कहा कि अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) निवेदन करती है की उपरोक्त सभी मांगों पर ध्यान देते हुए छात्रहित में इस पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में: रांची विश्वविद्यालय वरीय उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, अभिषेक शुक्ला, सुरेश भगत, विशाल कुमार यादव, बीएस महतो के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।

