अखिल भारत हिंदू महासभा ने राजयपाल से मिलने के लिए मांगा समय
रांची : अखिल भारत हिंदू महासभा ने राजयपाल रमेश बैस से मिलने के लिए समय मांगा है. हिंदू महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष जयंत झा बताया की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान कांके स्थित अरसंडे गांव में विगत 14 अगस्त को 11000 के बिजली करंट से तिरंगा झंडा फहराने के दौरान बिजली तार के चपेट में आने से 3 नौजवान की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. जिसमे राज्य सरकार की ओर से कोई खास सहानुभूति नहीं दी गयी. घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें 25/8/2022 को बैंक सर्विस में आपना योगदान देना था. लेकिन 14 अगस्त को ही यह घटना हो गई। इस बाबत अखिल भारत हिंदू महासभा के 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल से मिलकर 3 नौजवानों को शहादत का दर्जा देने, एक सरकारी नौकरी देने एवं उचित मुआवजा देने के लिए गुहार लगाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रतिनिधि मंडल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महामहिम राष्ट्रपति से भी उक्त घटना की जानकारी देकर शहादत का दर्जा एवं उचित मुआवजा देने के लिए प्रधानमंत्री से भी गुहार लगाने के लिए नहीं हिचकेगी। 7 सदस्य की प्रतिनिधि मंडल एवं राज्यपाल महोदय को दिए गए आवेदन पत्र की कॉपी एवं 7 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल कि कॉपी भी संलग्न की जा रही है! प्रतिनिधिमंडल में शोक संतप्त परिवार के मुखिया विजय झा भी रहेंगे।