लातेहार पहुंची कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विभागीय समीक्षा बैठक कर दिया दिशा- निर्देश
लातेहार : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक हुई।बैठक में मंत्री ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों तक पहुंच रहे लाभ की जानकारी ली। संबंधित विभाग के अधिकारी ने संबंधित विभाग की अद्यतन स्थिति से मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे किसानों को चिन्हित करें। कृषि के साथ-साथ जो कृषि से जुड़ी गतिविधियां, चाहे वो पशुपालन हो, कृषि का विविधीकरण हो, फलों की खेती, फूलों की खेती, सब्जियों की खेती, औषधि की खेती सहित जितने पक्ष हो सकते हैं, सभी पर विचार कर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। आगे उन्होंने कहा की विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित तलाब निर्माण, डीप बोरिंग योजना, ट्रैक्टर खरीद, कृषि संयंत्र सहित का लाभ भी लाभुकों के नियमित रूप से प्रदान करते रहे। विभागीय योजनाओं का वृहद रूप से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि सभी किसानों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी रहे। और समय रहते वे योजना का लाभ ले सकें।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि बरवाडीह स्थित गोशाला के जीर्णोधार के लिए कार्य योजना तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने हेतु महुआडांड़ प्रखंड में मिल्क रूट तैयार कर वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया।
कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीज विनिमय एवं वितरण की योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूँ एवं सरसों बीज का वितरण Blockchain Technology के माध्यम से वितरण किया गया है। शेष बीज का वितरण तीन दिनों के अन्दर करने का निदेश दिया गया।
बिरसा फसल विस्तार की योजना प्रत्यक्षण कार्य हेतु शत-प्रतिशत अनुदान पर के माध्यम से कलस्टर का चयन करते हुए किसानों के बीच गेहूँ, मक्का, मसूर एवं सरसों बीज का वितरण किया गया है। समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला योजना इस योजना के तहत प्रखण्ड मनिका एवं महुआडांड़ में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत Capacity Building एवं प्रशिक्षण कार्य एक सप्ताह के अन्दर करने का निदेश माननीय मंत्री द्वारा दिया गया। National Project on Management of Soil Health and Fertility योजना के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 3516 मिट्टी नमूना संग्रहण करने का लक्ष्य के आलोक में अब तक 3410 मिट्टी नमूना का संग्रहण कर दिया गया है। शेष 106 मिट्टी नमूना का संग्रहण कर मिट्टी जाँच प्रयोगशाला में जाँच हेतु भेजते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण करने का निदेश दिया गया।
RKVY-PDMC योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 334 किसानों के 236 हेक्टेयर क्षेत्र पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का अधिष्ठापन कार्य किया जा रहा है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अधिष्ठापन हेतु लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए कुल अनुदान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के इकाई लागत का 90% तथा अन्य कृषकों के लिए 80% प्रावधान है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना प्रत्यक्षण कार्य हेतु शत-प्रतिशत अनुदान पर Blockchain Technology के माध्यम से कलस्टर का चयन करते हुए किसानों के बीच चना, मसूर, सरसों बीज का वितरण किया गया है।
Agriculture Extension योजना के अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय, राज्यस्तरीय, जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, कृषक गोष्ठी, किसान मेला, कृषक पाठशाला, उत्कृष्ट कृषक समूह को प्रोत्साहन इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। माननीय मंत्री द्वारा निदेश दिया गया कि कृषक पाठशाला संचालन से पूर्व पाठशाला का कैलेण्डर तैयार कर सभी संबधित विभाग, माननीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करायेंगे।
समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा बीज वितरण करने से पूर्व किसानों का चयन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाने का निर्देश दिया गया।
RKVY-PDMC योजना अन्तर्गत अधिष्ठापित सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (मिनी स्प्रिंकलर / ड्रीप इरिगेशन) के विगत दो वर्षों के लाभुक किसानों की सूची माननीय विधायक महोदय को उपलब्ध कराया जाय।
कृषक पाठशाला संचालन से पूर्व पाठशाला का कैलेण्डर तैयार कर सभी संबधित विभाग, माननीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने वाले लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने के उपरान्त भेजे जाने का निर्देश दिया गया। नेतरहाट स्थित डंकन नाशपाति प्रक्षेत्र अन्य विभागों से अभिसरण कर उपलब्ध जमीन पर इंटर क्रॉपिंग, मछलीपालन, नाशपाति का प्रोसेसिंग हेतु कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही साथ अन्य फल यथा-एवोकाडो एवं औषधीय पौधों की खेती पर भी जोर दिया जाने की बात कही गई।
बैठक में माननीय विधायक मनिका श्री रामचंद्र सिंह, उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, आप्त सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, जनप्रतिनिधि गण ,आईटीडीए निदेशक , उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।