कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने विभागीय बैठक कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए
रांची: राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पाण्डेय विभाग की प्रगति को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मंत्री के आवश्यक कार्यालय में विभाग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमे राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में राज्य उद्यान विकास योजना अंतर्गत अप योजना प्रमोशन का अर्बन फार्मिंग के क्रियान्वयन हेतु 5 करोड रुपए लागत की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप शहरी परिवारों के भोजन में पौष्टिकता की वृद्धि होगी।प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण का विकास होगा। हरियाली में वृद्धि होगी एवं शहरी क्षेत्र में ऑक्सीजन का स्तर सुधरेगा। राज्य योजना वित्तीय वर्ष 2024- 25 में राज्य उद्यान विकास योजना अंतर्गत योजना मधुमक्खी पालन की योजना के क्रियान्वयन हेतु कुल राशि चार करोड़ अड़सठ लाख पंद्रह हजार रुपए स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के लघु सीमांत एवं निम्न वर्गीय छोटे-छोटे कृषकों को उनकी आय में दुगनी वृद्धि के साथ पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
वित्तीय वर्ष 2024 25 में केंद्र प्रायोजित योजना आरकेवीवाई अंतर्गत सॉइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी अप योजना के क्रियान्वयन हेतु कुल राशि चार करोड़ बहत्तर लाख तैतीस हजार रुपए मात्र राज्य आकस्मिक निधि से अग्रिम की स्वीकृति मंत्री परिषद को संलेख प्रेषित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मत्स्य विभाग अंतर्गत मछली पालन पर पूंजीगत के लिए राज्य योजना वेदव्यास आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु कुल राशि चार करोड़ संतानवे लाख बारह हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं एग्रो स्मार्ट ग्राम विकसित करने के लिए कुल राशि 10 करोड़ स्वीकृत की गई है। प्रखंड में कृषि कार्य कर रहे नोडल लैंप्स पैक्स व्यापार कार्यशील पूंजी आधारभूत संरचना है कुल राशि पांच करोड रुपए मात्र स्वीकृत की गई है। इसके अलावा अन्य कृषि अधीनस्थ सेवा कोठी 1 से 9 के कर्मियों को प्रथम एसीपी वेतनमान 6500 से 10500 एवं द्वितीय एसीपी वेतनमान 10000 से 15200 में स्वीकृति के प्रस्ताव पर मंत्री परिषद के घाटनेत्तर समिति हेतु संलेख प्रेषित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

