कृषि विभाग महिला दीदियों के लिए ला रही है नई योजना :शिल्पी नेहा तिर्की

रांची :कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट में किसान दीदियों के लिए नई योजना लाने का संकेत दिया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि इस बार के बजट में किसान दीदियों के लिए कुछ खास होगा . विभाग ने इस पर लगभग तैयारी पूरी कर ली है . राज्य में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बाद अगर महिलाओं के लिए कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भी कोई नई योजना की शुरुआत करती है , तो इस पर सबकी नजर रहेगी . रांची के पशुपालन भवन में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की . मंत्री बनने के बाद से हर माह कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हो रही है . इसी क्रम में रांची हेसाग के पशुपालन भवन में बजट को अंतिम रूप देने को लेकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक की . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग का बजट अंतिम पड़ाव में है .अब कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के बजट को ऑन लाइन कर दिया जाएगा . मतलब विभाग अपने बजट को अब लॉक करने के मुकाम तक पहुंच गई है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *