कछुआ के बाद प्रेम प्रकाश के ठिकानों से दो एके-47 मिलने की सूचना, तस्वीर भी हो रही वायरल
रांचीः कंबोडियाई कछुआ के बाद अब प्रेम प्रकाश के ठिकानों से दो एके -47 मिलने की सूचना है। इसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। लेकिन अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार दावा किया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से छापेमारी के दौरान दो एके-47 मिला है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों एक-47 सुरक्षाकर्मी के हैं। एक सुरक्षाकर्मी का नाम जवाहर बताया जा रहा है. दोनों हथियार सुरक्षाकर्मियों ने ही रखे थे. ईडी पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं रांची के चार्टर्ड अकाउंटेंट जे. जयपुरियार के रांची के मोरहाबादी व अशोक नगर स्थित ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार जे. जयपुरियार का प्रेम प्रकाश ही नहीं, कई बड़े राजनेताओं व नौकरशाहों से घनिष्ठ व्यवसायिक संबंध हैं।

