महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद जिले के डॉक्टरों ने काला बल्ला लगाकर किया काम, घटना की निंदा
लातेहार: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना के विरोध में शुक्रवार को सदर अस्पताल लातेहार मे डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। मौक़े पर डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी मेडिकल महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरा चिकित्सा विभाग दुखी है। साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। उन्होंने बताया कि जब इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने की बात कही गई तब वहां की सरकार ने मिलकर दबंगो और का हत्यारो का समर्थन किया। उन लोगों को खुलेआम समर्थन मिला कि वहां के क्राइम सीन पर पहुंचकर सारे सबूत मिटा दिए। इस घटना के बाद सभी डॉक्टर में काफी गुस्सा व्याप्त है।कहा कि इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग में दिन-रात काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, पीडिता को न्याय दिलाने की मांग की गई। मौके पर सदर अस्पताल के डॉक्टर श्रवण कुमार, विवेक विद्यार्थी, वेद प्रकाश समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

