विधायक सीपी सिंह के आरोप के बाद रांची डीसी बैकफुट पर, कार्यालय में लगाया बोर्ड, लिखा, आर्मस संबंधी कार्यों के लिए मिलना वर्जित है
रांचीः विधानसभा में रांची विधायक सीपी सिंह के आरोप के बाद रांची डीसी छवि रंजन बैकफुट में आ गए हैं। . उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में इससे संबंधित बोर्ड भी लगा दिया है. जिसमें लिखा है कि आर्मस संबंधी कार्यों के लिए मिलना वर्जित है. उन्होंने आर्म्स का कार्य लेकर आने वाले को मिलने से सीधे मना कर दिया है. झारखंड विधानसभा में सीपी सिंह ने आरोप लगाया था कि रांची डीसी 3 लाख रुपए लेकर आर्म्स लाइसेंस दे रहे हैं. इसके बाद रांची डीसी बैकफुट पर आ गए हैं।

