कोर्ट फीस मे बढ़ोतरी के खिलाफ राज्य के अधिवक्ताओं ने चट्टानी एकता दिखाई: राजेश शुक्ल
रांचीः झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि राज्य मे कोर्ट फीस मे बढ़ोतरी के विरुद्ध झारखंड स्टेट बार कौंसिल के आह्वान पर आज पुरे राज्य मे जिस प्रकार अधिवक्ता न्ययिक कार्य से अलग रहे उससे राज्य सरकार को अधिवक्ताओं और लोंगो की भावनाओ को समझ कर कोर्ट फीस मे बढ़ोतरी के निर्णय को वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा है की कौंसिल के आह्वान पर पुरे राज्य के अधिवक्ताओं ने चट्टानी एकता का परिचय देकर आज न्ययिक कार्य से अपने को अलग रखा। क्योकि इस बढ़ोतरी मे स्टेट बार कौंसिल और राज्य के विभिन्न स्तर के अधिवक्ता संघो से सरकार ने कोई परामर्श नही किया था। जिससे अधिवक्ताओं मे आक्रोश है। पुरे राज्य मे अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला, सभाओं का आयोजन किया और ज्ञापन भी राज्य सरकार के अधिकारियो को सौपा। राज्य सरकार को अविलंब कोर्ट फी बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए ताकी गरीब और कमजोर वर्ग के लोंग, आर्थिक रुप से पिछड़े लोग कम खर्च मे न्याय पा सके। उन्होने राज्य सरकार से अविलंब राज्य मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने तथा राज्य के बजट मे अधिवक्ता कल्याण के लिए दुसरे राज्यो की तरह बजट मे निधि आवंटन का भी आग्रह किया है जो राज्य सरकार के पास लंबित है।