अवैध खनन की जांच कर दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
खूँटी: जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कुल 201 निरीक्षण किया गया है। इसमें 74 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जो दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल में दूसरे स्थान पर है एवं 183 वाहनों को जब्त किया गया है। *साथ ही दण्ड स्वरूप 144.53 लाख रूपये की वसूली की गई है, जो दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल में सबसे अधिक है एवं राज्य में दूसरे स्थान पर है।
- खूँटी जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई में पत्थर खनिज 8910.48 टन एवं बालू खनिज 40,220.20 टन जप्त किया गया है।
- अवैध बालू भण्डारण मामले में कुल 18,720.00 टन बालू की निलामी की गई है, जिससे राज्य सरकार को 72.80 लाख रू० का राजस्व प्राप्त हुआ है ।
- खूँटी में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2200.00 लाख रू० के लक्ष्य के विरूद्ध 2409.19 लाख रू० प्राप्त हुए है। साथ ही पत्थर खनिज के समाहरण में वित्तीय वर्ष 2021-22 के समाहरण 393.86 लाख रू० के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2022-23 में 964.04 लाख रू० का समाहरण हुआ है जो 144.76 प्रतिशत की वृद्धि है।
उक्त जानकारी जिला खनन पदाधिकारी, खूंटी द्वारा दी गई है।