सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर चूक, 5 पुलिस अधिकारियों पर एक्शन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक की घटना सामने आई है। पटना से नालंदा जाने के दौरान रविवार को सीएम के काफिले में तीन बाइक सवार घुस गए, जिसके बाद कारकेड में शामिल पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। इसे लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच पुलिस अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार रविवार को अपने गृह जिला नालंदा जा रहे थे, इसी बीच फतुहा से दनियावां की ओर जाने के दौरान नयकारोड के पास अचानक बाइक सवार काफिले के बीच में घुस गए।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर फतुहा थानेदार समेत चार पुलिसकर्मियों के अलावा दनियावां थाने के एक पुलिस अधिकारी को शोकॉज किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले भी सीएम की सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आ चुके हैं।

