10 हजार रुपए घूस लेते क्लर्क को रंगे हाथ एसीबी ने दबोचा
रांचीः एसीबी ने स्वास्थ्य निदेशालय के क्लर्क को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। क्लर्क का नाम कृष्णकांत बराला है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम कृष्णकांत को एसीबी मुख्यालय लेकर चली गई. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.एसीबी ने यह कार्रवाई अनुबंध कर्मचारी संतोष की शिकायत पर की । संतोष की शिकायत थी कि उसके ऊपर चल रहे जांच मामले में क्लीन चिट दिलावने के नाम पर घूस मांगा जा रहा था।

