पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को अभाविप रांची महानगर ने दिया श्रद्धांजलि

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मेन रोड स्थित अल्बर्टा चौक में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
जिला संयोजक पवन नाग ने कहा की पुलवामा में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को हमारे सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। राष्ट्र अपने वीर जवानों को याद करने और उनका सम्मान करने में एकजुट है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन साहू ने कहा कि आतंकी हमले को विफल करने में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अभाविप श्रद्धा पूर्वक उन शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती है। इस दौरान महानगर सह मंत्री सिद्धांत श्रीवास्तव, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष सतीश केसरी, महानगर कार्यालय मंत्री सौरभ यादव, कृष्णा प्रजापति, अनुराग, आदित्य,कवि, प्रियांशु सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *