फरार प्रेमी युगल को भेजा जेल
जामताड़ा । शादी का प्रलोभन देकर युवती को अपहरण करने के मामले में करमाटांड़ पुलिस ने आरोपी युवक दीपक गुप्ता को आसनसोल से गिरफ्तार किया। गुरुवार को सीजेएम कुशेश्वर सिंकू के न्यायालय में गिरफ्तार युवक को पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया। वही आरोपी के विरुद्ध करमाटांड़ थाना कांड संख्या 83/22 दर्ज है। मामले में युवती के पिता द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपहरण करने की शिकायत करमाटांड़ थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के बाद करमाटांड़ पुलिस द्वारा आरोपी को आसनसोल से उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं युवती को भी पुलिस ने आरोपी युवक के घर से ही बरामद किया है। युवती को न्यायालय में पेश करने के बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक दीपक गुप्ता पूर्व से शादीशुदा है।

