निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने बेल के लिए हाईकोर्ट में लगाई गुहार
रांची : निलंबित IAS और मनरेगा घोटाला की प्रमुख आरोपी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने हाईकोर्ट से अपनी जमानत के लिए गुहार लगायी। अपने अधिवक्ता के माध्यम से क्रिमिनल मिसलिनियस पिटिशन दाखिल की है, याचिका में उन्होंने अपनी अग्रिम जमानत के साथ उनके खिलाफ ED कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान को भी रद्द करने की मांग की है। वहीं उन्होंने ED कोर्ट द्वारा जारी किये गये समन को भी चुनौती दी है।

