गोपालपुर में एक युवक ने की आत्महत्या
संवाददाता ( जामताड़ा) थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक युवक ने घर के कमाची में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना नाला थाना पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव की है।घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक कृष्णा दास( 32 )अपना घर सुनसान पाकर घर के कमाची में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया ।इस संबंध में मृतक कृष्णा दास की पत्नी झुमा दास ने थाना में लिखित फर्द बयान में कहा है कि वह अपने बच्चे को खाना खिलाने के लिए घर के बरामदे में गई थी ।खाना खिलाकर बच्चों को जब वह वापस घर में घुसी तो देखा कि उसका पति फंदा लगाकर झूल रहा था। आनन-फानन उसने परिजनों को बुलाया वहीं सभी लोग मिलकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला अचेत अवस्था में ले गए ।वहीं चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित किया गया ।इस घटना की सूचना मिलते ही नाला थाना पुलिस नाला अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल की ।वहीं मृतक कृष्णा दास (32) की पत्नी झुमा दास के द्वारा लिखित फर्द बयान के आधार पर नाला थाना में यूडी केस 01/22 दर्ज किया गया है । मृतक की पत्नी झुमा दास के आधार पर बताया जाता है कि मृतक मानसिक रूप से पीड़ित था उसका इलाज स्थानीय स्तर में चल रहा था। पुलिस ने मृतक शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

