भोजपुर में दादी का इलाज कराने गए युवक को गोली मारी

पटना : बिहार के भोजपुर जिले में दादी का इलाज कराने गए पोते प्रीतम कुमार (24) को हथियारबंद अपराधियों द्वारा बुलाकर गोली मार दी गई। युवक को गोली सीने के बाए साइड में लगी है। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया।जहां युवक का इलाज कराया जा रहा है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। युवक को गोली क्यों मारी गई है? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।गौरतलब हो कि
मामला भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरो बनारस हॉस्पिटल के पास का है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने युवक को बुलाकर गोली मार दी। वहीं जख्मी युवक भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव के निवासी सूर्यकांत सिंह उर्फ मिंटू सिंह का बेटा प्रीतम कुमार है। प्रीतम अपने फुफेरा भाई के साथ अपनी दादी देवमुनि कुंवर के पैर का इलाज कराने तरारी से पीरो स्थित बनारस हॉस्पिटल में आया हुआ था। इसी दौरान युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। जिसके बाद परिजन द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना को लेकर जख्मी प्रीतम कुमार ने बताया कि उसकी दादी का पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिनका इलाज कराने के लिए वो अपने फुफेरा भाई के साथ बनारस हॉस्पिटल आया था। इसी दौरान छह की संख्या में बाइक से आए बदमाशों ने उसे बुलाया और फायरिंग करने लगे। अपनी जान बचाकर भागने के दौरान एक गोली प्रीतम को बाय साइड पेट के पास लग गई। जिससे वह बुरी तरफ जख्मी हो गया। वहीं गोली मारने के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं प्रीतम के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रीतम अभी जॉब की तैयारी करता है। दूसरी तरफ प्रीतम ने किसी से विवाद होने से इनकार किया है।हालांकि
*पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि पुलिस को एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली है। युवक अपनी दादी का इलाज कराने गया था। तभी घटना को अंजाम देने की सूचना है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर विकास ने बताया कि जख्मी युवक के सीने के बाए साइड में गोली लगी है।काफी खून बह जाने से स्थिति *गंभीर बनी हुई है। खून का इंतजाम कर लिया गया है। ऑब्जर्वेशन *में रखकर इलाज किया जा रहा है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *