गणतंत्र दिवस समारोह से वापस लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी टेम्पो में हाइवा नं मारी टक्कर,कई घायल
लातेहार :जिले के बालूमाथ अंतर्गत हेरहंज पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह से वापस लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को हाइवा ने जोरदार टक्कर मारी है। इसमें एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायल बच्चों को रिम्स रेफर किया गया है। घायल बच्चों में छह की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। हाइवा द्वारा ऑटो के टक्कर के बाद सड़क पर बच्चों की चीख पुकार सुन पहुंचे दर्जनों ग्रामीण ,ऑटो से निकाल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,प्राथमिक इलाज के बेहतर चिकित्सा के लिए बच्चों को रांची रिम्स रेफर किया गया।