लूटपाट के दौरान जिंदा जलाए जाने की घटना में आया नया मोड़
*पुलिस जांच में सुसाइड का मामला आया था सामने, उठ रहे कई सवाल
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर: लौहनगरी जमालपुर के फुल्का निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी मनीलाल के पुत्र रवि कुमार की अपराधियों के दौरान लूटपाट के दौरान जिंदा जलाने से मौत हुई थी या उसने खुदकुशी की। इसका खुलासा धरहरा पुलिस ने अपनी जांच में किया है। पुलिस जांच में यह मामला स्वयं परिवारिक कलह में पेट्रोल छिड़ककर सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में यह मामला सामने आया कि रवि कुमार ने खुद शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सुबह में यह अफवाह फैली कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उसे जिंदा जला दिया, लेकिन घटना के पांच घंटे बाद पुलिसिया जांच में पूरे मामले से पर्दा उठ गया। धरहरा पुलिस ने दशरथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से रवि का बैग और सुसाइड पत्र बरामद किया है। पत्र में लिखा हुआ है कि वह खुद को समाप्त कर रहा है, उसके दोनों बच्चों का परिवार वाले बढ़िया से भरण-पोषण करें। चेचरी बहन प्रियंका ने बताया कि रवि एक सप्ताह से गांव में ही था। घर में ताला लगा होने के कारण रवि इधर-उधर रह रहा था। रवि के पिता और मां हिमाचल प्रदेश में बड़े बेटे के साथ रहते हैं। पत्नी भी दो बच्चों के साथ जमेशदपुर में रहती है। बहन ने बताया कि रवि गांव के एक युवक से पांच सौ रुपये लेकर जमशेदपुर के लिए निकला था। वह जमशेदपुर में कारोबार करता था। धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रवि ने पेट्रोल छिड़कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुबह चार बजे के करीब जमालपुर से किऊल जा रही पैसेंजर ट्रेन से जले हुए अवस्था में रवि धरहरा स्टेशन पहुंचा। उसने स्टेशन मास्टर को लूटपाट के दौरान बदमाशों द्वारा पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की बात बताई थी। स्टेशन मास्टर ने तुरंत आरपीएफ के सहयोग से युवक को धरहरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कुछ देर बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया। इलाज के क्रम में रवि की मौत हो गई। मुंगेर सदर अस्पताल में चिकित्सक डा, शाहिद मुर्तजा ने बताया कि युवक का शरीर 90 प्रतिशत तक झुलस गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई।