उपायुक्त की अध्यक्षता में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के रोकथाम को लेकर हुई बैठक

लातेहार :मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए जिले में 19 से 26 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान को सफल बनाना है। इसमें समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है।
बैठक में जिले में मादक पदार्थों की खेती के अलावा नशाखोरी की घटनाओं, चिंता के क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
उपायुक्त ने जिले में अवैध अफीम, भांग की खेती और नशे के खतरे को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों के बारे में जानकारी लेते हुए जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती दोनों किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए इसके निमित्त संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से जिले के सभी प्रखंडों में संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान  करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री कौशल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री कविता खलखो, जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *