भू माफियाओं द्वारा जंगल एवं वन विभाग की जमीनों पर किया जा रहा है अवैध कब्जा
पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भू माफियाओं के द्वारा कई जंगलों एवं पहाड़ों को काटकर अवैध रूप से वन विभाग की जमीनों को कब्जाने की प्रक्रिया अभी चरम पर है। कई जंगलों एवं पहाड़ों को काटकर इन पर अवैध कब्जा करके इन जमीनों को महंगे दामों में भू माफियाओं के द्वारा बेचा जा रहा है। कहीं सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कटाई कर जमीनों की हालत बिगाड़ी जा रही है। जमीनों को काटकर उसका मिट्टी कहीं भठों में खपाया जा रहा है तो कहीं निजी उपयोग में लाया जा रहा है। कहीं जंगल के पेड़-पौधों एवं पहाड़ों को काटकर जमीन पर अवैध कब्जा करने की मानों प्रचलन से चल गई है। संबंधित विभाग को इस पर निश्चित रूप से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता है। वरना सरकारी जमीनों और वन विभाग की जमीनों का ऐसा ही दुरुपयोग होता रहेगा उक्त बातें पर्यावरणविद एवं समाजसेवी डॉ अरुण ने कही।

