रेल महाप्रबंधक के जांच आदेश के बाद कारखाना में मचा हड़कंप

गणादेश ब्यूरो, मुंगेर
मुंगेर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर में पिछले दिनों विभागीय जेई की परीक्षा में हुई धांधली मामले को लेकर रेल महाप्रबंधक ने जैसे ही जांच का आदेश सीडब्ल्यूएम को दिया तो कारखाने के अंदर अधिकारियों के खेमे में खलबली मच गई। रेल महाप्रबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस मामले को लेकर किसी भी तरह का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा में धांधली का जो आरोप लगाया गया है उस मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कराने की बात कही है। रेल महाप्रबंधक के जांच के आदेश का आज तीसरा दिन है और कारखाना में अधिकारियों के बीच खलबली मची हुई है तो रेल कर्मियों में एक आस जगी है कि अब परीक्षा के रिजल्ट में धांधली नहीं होगा और दूध का दूध पानी का पानी ओके रहेगा। क्योंकि जीएम ने जो जांच का मापदंड तय किया है उसने सी कॉलम के साथ हुए छेड़छाड़ को पूरे पारदर्शी तरीके से जांच करवाने का निर्देश मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय को दिया है। अब देखना है कि जीएम के आदेश के बाद जांच में कितना पारदर्शिता सीडब्ल्यूएम दिखाते हैं वह तो रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद ही पता चलेगा। बरहाल विभागीय जेई परीक्षा में 5 से 7 रुपए का जो लेनदेन हुआ है उससे पूरा रेल महकमा पर भ्रष्टाचार का आरोप खुलेआम लग रहा है और इस मामले में रेलवे विजिलेंस की टीम पर भी सभी का नजर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *