पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ई-रिक्शा का प्रयोग जरूरी
गणादेश ब्यूरो
बेतिया/नौतन: प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम नौतन पंचायत स्थित खाप टोला गांव में एएस इन्टरप्राइजेज ई-रिक्शा शो रूम का शुभारंभ रविवार को किया गया। जिसका उद्घाटन नौतन प्रमुख कृष्णदेव चौधरी व समाज सेवी टुन्नु सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इसी दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा का ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयोग करें ताकि प्रदूषण मुक्त हो गांव या शहर।
इस दौरान संस्थान के संचालक आलोक कुमार ने कहा कि बेरोजगारी के कारण शिक्षित युवा वर्ग रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रतिष्ठान की नई शाखा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा ई-रिक्शा बेरोजगारों को आसान किस्तों पर देकर रोजगार से जोड़ने के काम में जुटी है। मौके पर अखिलेश पांडे, अनिल कुमार राव, रामेश्वर पांडे, सुजीत पांडे, प्रदीप कुमार राव, मजहर हुसैन, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।