झारखंड हाईकोर्ट में अब 16 जून को होगी राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई
रांची। झारखंड हाईकोर्ट में अब 16 जून को राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई होगी। बताते चलें कि गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन या सुनवाई टाल दी गई । बताते चलें कि राहुल गांधी की याचिका से संबंधित मामले की सुनवाई सुनवाई जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में चल रही है. हालांकि अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ किसी भी तरह के पीड़क कार्रवाई पर रोक लगायी थी.
क्या है मामला
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजधानी रांची के मोरहाबादी में सभा करते अपने भाषण के दौरान कहा था कि सभी मोदी चोर हैं
जिससे एक विशेष समुदाय के लोगों ने अपमानजनक बताया. इसके बाद प्रदीप मोदी ने रांची सिविल कोर्ट में मामले की शिकायत की थी.
जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया था. जिसके खिलाफ राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. राहुल गांधी ने अपनी याचिका में मामले को खारिज करने की मांग की है.