झामुमो के बयान पर भाजपा का पलटवार,कहा- जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो उसे सार्वजनिक करना गैर संवैधानिक

रांची: माइंस लीज मामले पर झामुमो के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली से रांची तक कोर ग्रुप के बाहर एक एजेंडा सेटिंग किया जा रहा है। जब यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो एक सोची समझी साजिश के तहत पब्लिक ओपिनियन बनाने को कोशिश की जा रही है।
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके गांगुली एक सब जुडिस मामले पर एक चैनल में इंटरव्यू देकर हेमंत सरकार को क्लीन चिट दे रहे हैं। जबकि लीज माइंस का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। जिसमे दो अपीयरेंस हो चुके हैं।
उसमे सुप्रीम कोर्ट में सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन जवाब दे चुके हैं और दूसरे पक्ष की भी उपस्थिति हो चुकी है।
आज फिर रांची में झामुमो के विधायक और प्रवक्ता उसी तरह इस मामले पर बयान दे रहे हैं ।भाजपा इसे अदालत का अवमानना मानती है। इसपर टिप्पणी देने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने एक्ट 1971का हवाला देते हुए कहा कि यह कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट है। इस अवसर पर अशोक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *