रेगिस्तान बन गया है औरंगाबाद का पहाड़ी ईलाका, बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
औरंगाबाद : औरंगाबाद का पहाड़ी इलाका रेगिस्तान बन गया है। इलाके के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। । सबसे भयावह स्थिति मदनपुर, देव, कुटुंबा, नवीनगर एवं रफीगंज प्रखंड के पहड़तली इलाके में उत्पन्न हुआ है। देव एवं मदनपुर के जंगलतटीय इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। नदी, नाला, आहर, पोखर के अलावा इलाके की अन्य जल स्रोत सूखने लगे हैं। पानी का जलस्तर तेजी से नीचे की ओर भागने लगा है। हालात यह हो गया है कि कुएं के तल में पानी नहीं दिख रहा है। चापाकल पानी देना बंद कर दिया है। ग्रामीण अपने पशु के साथ वैसे गांवों में डेरा जमाए हैं, जहां उन्हें एवं पशु के जीवन बचाने के लिए पानी मिल रहा है। वहीं ईलाके में हो रही अगलगी की घटनाओं ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
देखते ही देखते 50 से 100 बीघा तक का फसल जलकर राख हो जा रहा है। अगलगी की घटनाएंओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट जारी किया है