निर्दलीय विधायक सरयू राय ने फिर स्वास्थ्य मंत्री पर दागा बैलेस्टिक मिसाइल

सीएम को लिखा पत्र कहा, मंत्री कोषांग द्वारा तैयार की गई सूची “भानुमति का कुनबा है”
रांचीः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने फिर एक बार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर बैलेस्टिक मिसाइल दागा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कहा है कि मंत्री के कोषांग द्वारा तैयार की गई सूची “भानुमति का कुनबा है”। यह सूची उस कहावत को चरितार्थ करती है कि “कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा”। कोविड प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये स्वास्थ्य मंत्री की सहमति से तैयार किया गया मंत्री कोषांग का 60 सदस्यीय कुनबा में शीर्ष पर मंत्री स्वयं – 1, उनके आप्त सचिव – 2उनके निजी सचिव – 2,उनके चर्या लिपिक – 1,टीभीएनएल – 1, एनएचएम – 8, सिविल सर्जन राँची – 2, सर्व शिक्षा अभियान – 1, रिम्स – 1, बाह्यस्रोत – 6, एसएसपी राँची – 7, विशेष शाखा – 3, एसपी चाईबासा – 1, एसएसपी जमशेदपुर – 12, ज़ैप 1- 10, एसपी सिमडेगा – 1 और विधान सभा – 1 सदस्य शामिल है। उनहोंने कहा है रि जिन अनधिकृत कर्मियों के नाम मंत्री ने संचिका में कोविड प्रोत्साहन राशि के लिये अनुमोदित एवं स्वीकृत किया है, मंत्री कोषांग उनसे उनका बैंक खाता संख्या माँग रहा है ताकि पता कर सके कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत कोविड प्रोत्साहन राशि का भुगतान राजकीय कोषागार से उनमें से किन-किन कर्मियों के खाता में पहुँचा है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सहित जिन अनधिकृत कर्मियों को कोविड प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिये आदेश दिया है और इसके लिये जैसी दूषित, आपराधिक एवं भ्रष्ट प्रक्रिया अपनाया है, उसका सबूत, वे चाहे जो कर लें, मिटा नहीं सकते। इसे झुठलाने का उनका कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं हो सकता। स्वास्थ्य विभाग के दिनांक 01.05.2021 के संकल्प के मुताबिक़ मुख्यालय कर्मियों के कोविड प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिये दो सूचियाँ मंत्री, स्वास्थ्य की स्वीकृति एवं अनुमोदन के लिये विभाग द्वारा भेजी गईं। एक सूची मंत्री कोषांग ने मंत्री के आदेश से तैयार किया था और दूसरी सूची इस हेतु विभाग में गठित त्रि-सदस्यीय समिति ने तैयार किया था। मंत्री ने दोनों सूचियों को अनुमोदित किया और इनके भुगतान का स्वीकृत्यादेश संचिका पर दिया। तदनुसार विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा भुगतान की अधिसूचना निकाली गई। मंत्री कोषांग के कर्मियों और विभागीय सूची के कर्मियों के कोविड प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिये विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यालय आदेश संख्या-1, स्था॰मु॰-1-12/2021-164(1), दिनांक 26.03.2022 निकाला गया। एक ही संख्या वाले दोनों ही कार्यालय आदेश स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव, मनोज कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से निकाले गये। सरयू राय ने सीएम से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग की संबंधित संचिका की जाँच कर मंत्री कोषांग पर हुए अनधिकृत व्यय की वसूली मंत्री, स्वास्थ्य से करने का निर्देश देंगे, ऐसे आपराधिक कृत्य के लिये भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत इन्हें दंडित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करेंगे और इन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की कृपा करेंगे ताकि जाँच एवं जांचोपरांत दंडात्मक कारवाई निष्पक्ष हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *