धनबाद में दूसरे चरण के लिए 21 अप्रैल से नामांकन होगा शुरू

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के द्वितीय चरण के लिए 21 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। द्वितीय चरण में बाघमारा व धनबाद में मतदान होगा। इसके लिए नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो चुकी है।
एनआइ एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश की तिथि को छोड़कर 21 से 27 अप्रैल तक दिन के 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन की तिथि निर्धारित है। वहीं 28 से 30 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 2 मई 2022 को दिन के 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा, जबकि 4 मई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। 19 मई को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा। द्वितीय चरण के मतदान के लिए 606 भवन में 786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 103 सामान्य, 486 संवेदनशील तथा 197 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है। चुनाव में 1,54,253 पुरुष, 1,36,081 महिला व एक थर्ड जेंडर सहित कुल 2,90,335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 22 मई को राजकीय पॉलीटेक्निक में मतगणना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *